अरपा पैरी के धार … Arpa Pairi Ke Dhar

अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार
इँदिरावती हा पखारय तोर पईयां
महूं पांवे परंव तोर भुँइया
जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया
(जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया)

हो हो हो आ~~~अ

सोहय बिंदिया सहीं, घाट डोंगरी पहार
(सोहय बिंदिया सहीं, घाट डोंगरी पहार)
चंदा सुरूज बनय तोर नैना
(चंदा सुरूज बनय तोर नैना)
सोनहा धाने के अंग, लुगरा हरियर हे रंग
(सोनहा धाने के अंग, लुगरा हरियर हे रंग)
तोर बोली हावय सुग्घर मैना
अंचरा तोर डोलावय पुरवईया
महूं पांवे परंव तोर भुँइया
जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया
(जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया)

हो हो हो आ~~अ

रयगढ़ हावय सुग्घर, तोरे मउरे मुकुट
(रयगढ़ हावय सुग्घर, तोरे मउरे मुकुट)
सरगुजा अउ बिलासपुर हे बइहां
(सरगुजा अउ बिलासपुर हे बइहां)
रयपुर कनिहा सही घाते सुग्घर फबय
(रयपुर कनिहा सही घाते सुग्घर फबय)
दुरूग बस्तर सोहय पैजनियाँ
नांदगांव नवा करधनिया
महूं पांवे परंव तोर भुँइया
जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया
(जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया
जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया
जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया)

 

डॉ नरेन्द्र देव वर्मा
डॉ नरेन्द्र देव वर्मा


गायन शैली : ?
गीतकार : डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा
रचना के वर्ष : ?
संगीतकार : ?
गायन : ममता चन्द्राकर

 

ममता चंद्राकर
ममता चंद्राकर

 

इस गीत को लक्ष्मण मस्तुरिया जी की आवाज में सुनने के लिए यहां पर क्लिक कीजिए

 

यहाँ से आप MP3 डाउनलोड कर सकते हैं

गीत सुन के कईसे लागिस बताये बर झन भुलाहु संगी हो …

Previous Older Entries

हमारी यह पेशकश आपको पसंद आई ?
अपना ईमेल आईडी डालकर इस ब्लॉग की
सदस्यता लें और हमारी हर संगीतमय भेंट
को अपने ईमेल में प्राप्त करें.

Join 793 other subscribers

हमसे जुड़ें ...
Twitter Google+ Youtube


.

क्रियेटिव कॉमन्स लाइसेंस


सर्वाधिकार सुरक्षित। इस ब्लॉग में प्रकाशित कृतियों का कॉपीराईट लोकगीत-गाथा/लेख से जुड़े गीतकार, संगीतकार, गायक-गायिका आदि उससे जुड़े सभी कलाकारों / लेखकों / अनुवादकों / छायाकारों का है। इस संकलन का कॉपीराईट छत्तीसगढी गीत संगी का है। जिसका अव्यावसायिक उपयोग करना हो तो कलाकारों/लेखकों/अनुवादकों के नाम के साथ ब्लॉग की लिंक का उल्लेख करना अनिवार्य है। इस ब्लॉग से जो भी सामग्री/लेख/गीत-गाथा/संगीत लिया जाये वह अपने मूल स्वरूप में ही रहना चाहिये, उनसे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ अथवा फ़ेरबदल नहीं किया जा सकेगा। बगैर अनुमति किसी भी सामग्री के व्यावसायिक उपयोग किये जाने पर कानूनी कार्रवाई एवं सार्वजनिक निंदा की जायेगी...